अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजेंद्र मार्ग स्कूल में जिला स्तरीय समारोह
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाडा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून गुरुवार को मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। इसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन एवं औद्योगिक संगठन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं की। जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग व जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने कलेक्ट्रेट सभागार मैं आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यहा जिला से समारोह आयोजित किया जा रहा है। सभी जिले की 384 पंचायतें हैं वहा भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। इस बार केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी विभागों उपक्रमों के अधिकारियों को पत्र जारी कर योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सुबह 6:30 बजे अनिवार्य उपस्थिति देने के निर्देश दिए। वही आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक रमेश चंद्र गंगवान ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में करीब 7000 लोगों के लोगों के योगाभ्यास में शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम स्थल पर कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।