बगैर अनुमति अवकाश या मुख्‍यालय छौडने पर प्रतिबंध

Neemuch 19-06-2018 Regional

रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। गेहूं उर्पाजन का कार्य प्रगति पर है, तथा निर्वाचन से संबधित कार्यवाही प्रारम्‍भ हो गई है, ऐसी स्थिति में आयुक्‍त उज्‍जैन सम्‍भाग उज्‍जैन के निर्देशानुसार उज्‍जैन सम्‍भाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मुख्‍यालय पर रहना अति आवश्‍यक है। अत: सभी जिला अधिकारी तथा सभी विभागों के अधीनस्‍थ अधिकारी, कर्मचारी पूर्व अनुमति के मुख्‍यालय से प्रस्‍थान नही करेगें। आगामी अन्‍य आदेश तक अधीनस्‍थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को केवल अत्‍यावश्‍यक व आपातकालीन परिस्थिति को छोडकर किसी भी प्रकार का अवकाश स्‍वीकृत नही किए जाने की भी पाबन्‍दी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

        कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह द्वारा भी आदेश जारी कर आगामी अन्‍य आदेश होने तक सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को केवल अत्‍यावश्‍यक व आपातकालीन परिस्थिति को छोडकर किसी भी प्रकार का अवकाश स्‍वीकृत नही किए जाने एवं बगैर कलेक्‍टर की अनुमति प्राप्‍त किए मुख्‍यालय नही छोडने के लिए आदेशित किया गया है। य‍ह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।