संयुक्त कलेक्टर ने की जनसुनवाई-171 लोगों की सुनी समस्याएं
रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह एवं श्रीमती वदंना मेहरा ने जनसुनवाई करते हुए 171 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में पिपलोन की लक्ष्मीबाई भील, ग्वालटोली की लता पटेल, किशोर, जगदीश, दीपीका, मौलाना आजाद मार्ग की रशीदा बाई, सितारा बी, मुमताज बी, ग्राम चुकनी के धनराज पाटीदार, जमुनियाकला की गीताबाई ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम दर्ज कर प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, सोनियाना की मोहनीबाई ने बी.पी.एल. राशन कार्ड प्रदान करने, ढाकनी के राजेश बारेठ ने संविदा शिक्षक बनाने, रिसाला मस्जिद के पास मुस्कान अली ने गरीबी रेखा में नाम दर्ज करने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया।
इसी तरह अडमालिया के बाल किशन बलाई, ग्राम दोबड की रेखाबाई नायक, हरनावदा के कवंरलाल भील, बामनबर्डी की अनूबाई, सावनकुण्ड के गब्बा बंजारा, ग्राम दारू के कृष्ण मुरारी सालवी, मनोज कुमार सालवी, हरिपुरा की राधाबाई एवं ग्राम भीमाखेडी के प्रकाशचंद नायक आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई ।