बंगला बगीचा प्रकरणों की सुनवाई जारी, दो दिन में 53 प्रकरणों का किया निराकरण

Neemuch 19-06-2018 Regional

अब तक 236 प्रकरणों में एक करोड 38 लाख 22 हजार 680 रूपये जमा हुए.....

रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। नीमच शहर के बंगला बगीचा क्षेत्र की भूमि के व्‍यवस्‍थापन की कार्यवाही कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्‍टर कार्यालय स्थित बंगला बगीचा क्षेत्र के भूमि व्‍यवस्‍थापन कार्यालय में निरंतर जारी है। भूमि व्‍यवस्‍थापन प्रकोष्‍ठ की पीठासीन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती वंदना मेहरा ''अटूट'' ने शुक्रवार 15 जून को 28 प्रकरण व मंगलवार 19 जून को 25 प्रकरणों की सुनवाई कर, व्‍यवस्‍थापन राशि जमा करने के निर्देश प्रदान किये। मंगलवार 19 जून तक बंगला बगीचा क्षेत्र के 236 प्रकरणों में व्‍यवस्‍थापन राशि के रूप में एक करोड 38 लाख 22 हजार 680 रूपये की राशि जमा हो चुकी थी तथा 167 प्रकरणों में पट्टानामा की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है।

      बंगला बगीचा व्‍यवस्‍थापन प्रकोष्‍ठ की पीठासीन अधिकारी श्रीमती वंदना मेहरा ने बताया कि 19 जून 2018 तक 3055 आवेदन व्‍यवस्‍थापन हेतु विक्रय किये जा चुके है। और 1159 आवेदन जमा हुए है। जमा आवेदनों में से 1093 आवेदनों की विज्ञप्ति का प्रकाशन कीया जाकर 600 प्रकरणों की सुनवाई की जा चुकी है।