रतन वर्मा (पहलवान) का प्रभारी मंत्री ने ताम्रपत्र देकर किया सम्मान

Neemuch 19-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जुगलकिशोर राठौर
नीमच।मीसाबंदी अपने ज़माने के जाने माने पहलवान जिला केसरी रह चुके रतन वर्मा का प्रभारी मंत्री श्री अर्चना जी चिटनिस द्वारा ताम्रपत्र देकर सम्मान किया।
भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रा गाँधी द्वारा 26 जून 1975 को आपातकाल लगा दिया गया था। जिसमे मीसबदियो ने लोकतंत्र को बचाने और नागरिक अधिकारों के लिए कठोर याचनाए सही एवं जेल में निरुद्ध रहे।
जिसमे मीसाबंदियो के अदम्य साहस एवं संकल्प प्रदर्शन के कारण 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त हुवा। श्री वर्मा व् कई मीसाबंदियो ने  लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनुकरणीय त्याग और बलिदान दिया। और लोकतंत्र सेंनानी कहलाये।
जिस पर शिवराज सरकार द्वारा साहसपूर्ण कार्य के लिए ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया।