मल्हारगढ़ में मनाया गया राहुल गांधीजी का जन्मदिन

Neemuch 19-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जुगलकिशोर राठौर
मल्हारगढ़। मल्हारगढ़ में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार युवा नेता राकेश जावरिया के नेतृत्व में मल्हारगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधीजी का जन्मदिन मरीजों ओर उनके परिजनों के बीच मनाया गया।
श्री जावरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य भवन पहुंच कर मरीजो ओर उनके परिजनों को स्वल्पाहार वितरित किया और राहुल गांधीजी के जन्मदिन की बधाई दी और मरीजो के जल्द स्वस्थ होने की कामना करि।श्री जावरिया ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सादगी ओर सच्चाई की प्रतिमूर्ति है।उनसे युवाओ को बहुत कुछ सीखना चाहिये।राहुल जी गरीब,किसानों और मजदूरों के साथ सभी वर्गों के साथ समानता की राजनीति करते है ओर सबको साथ लेकर चलने की सोच रखते है।श्री जावरिया ने सभी क्षेत्र वासियो को राहुल जी के जन्मदिन की बधाई दी।इस अवसर दिलिप तिवारी, नितिन विजयवर्गीय, खुमान सिंह,यश गुप्ता, अंकित अग्रवाल, विष्णू जाट,राहुल सूर्यवंशी बरखेडा ,  कमलेश, पारस राठौर बाद्पुर , पीयूष बामनिया चिल्लोद पिपलिया, दिलीप मुंगड, मुकेश मालवीय देवीलाल आदि उपस्थित रहे।