यातायात जागरूकता प्रदर्शनी के के 29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन भी लगा रहा लोगो का ताता

Bhilwara 24-04-2018 State

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

भीलवाड़ा। यातायात जागरूकता प्रदर्शनी के  29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लियो यूथ ग्रुप के सहयोग से पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर लगाई गई सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी हेतु आयोजित प्रदर्शनी का विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं यूआईटी चेयरमैन गोपाल  खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से अवलोकन किया।  प्रदर्शनी में यातायात के नियमों को आकर्षक चित्रों एवं पोस्टरों द्वारा समझाने का एवं दुर्घटनाओं से बचाव एवं रोकने की जानकारी एवं हैलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन आचार्य एवं यातायात प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि 30 अप्रेल तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को बुलवाकर एवं सप्ताह के प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर यूआईटी  चेयरमेन गोपाल  खंडेलवाल ने कहा कि हम सभी को यह प्रण करना होगा कि हम वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे एवं हमारे स्वयं के प्रण करने से ही इन दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बिना लाईसेंस के वाहन नहीं चलाने की भी कहा। इस दौरान वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर भी लगाये गए। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।इस अवसर पर  लियो क्लब के इकबाल सिंह सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यगण ओर परिवहन व पुलिसकर्मी भी मौजुद थे।