अवैध खनन पर जावरा जावरा SDM की कार्रवाई पांच डंपर 4 JCB जप्त गाड़ियों के ड्राइवर भी पुलिस अभिरक्षा में

Ratlam 19-06-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा


रतलाम। रतलाम जिले के जावरा में अवैध खनन का काम थमता नजर नहीं आ रहा है लगातार पुलिस एवं SDM के द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है आज जावरा SDM ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जावरा के ग्राम नीमन में चल रहा है अवैध खनन को रोका और कार्रवाई करते हुए पांच डंपर एवं चार जेसीबी मशीनों को जप्त कर कर जावरा शहर थाने को सौंपा है SDM वीर सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम निर्माण में कुछ लोगों के द्वारा काफी समय से मुरम का अवैध खनन किया जा रहा है जिसके पश्चात उन्होंने स्वयं के नेतृत्व में तहसीलदार सहित एक दल का गठन कर कर मौके पर जाकर छापामारी करी एवं वहां से 5 डंपर तथा चार जेसीबी मशीन जप्त कर पुलिस को सौंपी इस दौरान मौके से गाड़ियों के ड्राइवरों को गाड़ियों के साथ थाने लाया गया है तथा उनके साथ-साथ उनके मालिकों के खिलाफ भी अवैध खनन अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी