अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति् सप्ताह:,नारकोटिक्स विंग द्वारा जागरूकता अभियान की शुरूआत

Neemuch 20-06-2018 Regional

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया, एक सप्ताह तक लगातार होंगे कार्यक्रम, रैली के साथ होगा समापन..... 
 
रिपोर्ट- बयूरों डेस्क
 
नीमच। नारकोटिक्स मुख्यालय इंदौर एडीजी वरूण कपूर के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति् सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। नीमच में इस सप्ताह की शुरूआत बुधवार को हुई। शहर में एक सप्ताह तक यह जागरूकता अभियान चलेगा। लोगों को नशे के दुष्पपरिणों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। सप्ताह का समापन अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति् दिवस 26 जून को होगा। समापन के मौके पर बडी रैली निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न समाजसेवी संगठन, संस्थाएं और  विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होंगे।
बुधवार सुबह करीब दस नारकोटिक्स विंग के अधिकारी, विभिन्न समाजेवी संस्थाओं के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर पेम्पलेटस वितरित किए गए। जनसमुदाय को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, सामाजिक हानि,कुरूतियों के बारे में बताया वहीं ड्रग से दूर रहने की सलाल दी। इसके बाद मूलचंद मार्ग और बस स्टैंड पर जारूगता अभियान चलाया गया और लोगों से नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। ड्रग को ना,जिंदगी को हां के स्लोगन के साथ उन्हें नशे से दूर रहने का संकल्प दिया गया। इस मौके पर नारकोटिक्स विंग के नीमच जिला प्रभारी भारतसिंह चावडा, रेडक्रास नशा मुक्ति् केेंद्र के सुनील तिवारी, गायत्री परिवार के गिरीराजसिंह सहित नारकोटिक्स विंग का स्टॉफ मौजूद था। नारकोटिक्स विंग के प्रभारी भारतसिंह चावडा ने बताया कि इस सप्ताह में नारकोटिक्स विंग की सहयोगी संस्था के रूप में गायत्री परिवार, रेडक्रॉस, नशामुक्ति् संस्थान नीमच,जन अभियान परिषद,सहज समाज उत्थान समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना ओपन ईकाई,ब्रहृाकुमारी आश्रम नीमच काम कर रही है। 26 जून को सप्ताह का समापन होगा। गायत्री मंदिर से रैली प्रारंभ होगी, जो कमल चौक होते हुए फोर जीरो चौराहे पर  पहुंचेगी। कार्यक्रम में नारकोटिक्स विभाग के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह मंडलोई विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।