चतुर्थ अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के पल प्रतिपल कार्यक्रम का समय संशोधित
Neemuch 20-06-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच ने बताया कि 21 जून को देश, प्रदेश में आयोजित होने वाले चतुर्थ अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का पल प्रतिपल कार्यक्रम का समय संशोधित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम अब निम्नानुसार है-
योग दिवस का पल प्रतिपल कार्यक्रम का संशोधित समय
प्रातः 6.00-सभी सहभागीगण की उपस्थिति
प्रातः 6.10-अतिथिगण का आगमन
प्रातः 6.10 से 6.12 राष्ट्रगीत वन्देमातरम
प्रातः 6.13 से 6.18 अतिथिगण का स्वागत
प्रातः 6.18 से 6.40 अतिथिगण का उद्बोधन
प्रातः 6.40 से 7.00 माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन
प्रातः 7.00 से सामान्य योगाभ्यास, काॅमन योग प्रोटोकाल, कायक्रम समाप्ति तक।