विहिप अजमेर संभाग की बैठक भीलवाड़ा में हुई संपन्न
Bhilwara 20-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कोठारी
भीलवाड़ा। विहिप अजमेर संभाग की बैठक विहिप कार्यालय भीलवाड़ा में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत मंत्री सुरेश गोयल, प्रांत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बूलिया ने भगवान श्री राम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर प्रांत मंत्री ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि कार्यकर्ता ग्राम स्तर तक संगठन के हित में व संगठन निर्माण में जुट जाएं और भारत माता को पुनः उसके पुराने वैभवशाली गौरव को लौटा सके। बैठक को प्रांत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भूरिया ने भी संबोधित किया और बताया कि हमें हमारे पुराने चिरपरिचित सनातन संस्कृति की जड़ों को और मजबूत करना होगा। तभी संगठन विस्तार व अन्य विश्व हिंदू परिषद के कामों का लाभ हिंदू समाज को मिलेगा। इस अवसर पर अजमेर संभाग के जिलों के सभी जिला मंत्री, अध्यक्ष, सह मंत्री, उपाध्यक्ष सहित उपस्थित थे। साथ ही चल रही धर्म रक्षा निधि पर भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष मिट्ठूलाल स्वर्णकार भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, बजरंग दल सह प्रांत संयोजक गणेश प्रजापत, विभाग मंत्री सत्यनारायण श्रोत्रिय, ओम कसारा शाहपुरा, जिला मंत्री सोहन वैष्णव आसींद, जिला मंत्री जगदीश चौहान, विभाग सत्संग प्रमुख रामरतन जोशी अजमेर, विभाग मंत्री शशि प्रकाश इंदौरिया ब्यावर, परियोजना प्रमुख लक्ष्मीनारायण जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।