पंजीयन से वंचित असंगठित श्रमिकों के लिए शिविर प्रारंभ - श्री पप्पू जैन

Neemuch 20-06-2018 Regional

शेष हितग्राही भी पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठावें.......
 
रिपोर्ट. ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने आर्थिक असुरक्षा से जुझते श्रमिक बहनों-भाईयों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए असंगठित श्रमिकों के लिये एतिहासिक योजना 1 अप्रैल, 2018 से प्रारंभ की है। योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिये नगरपालिका, नीमच द्वारा नीमच शहर में निवासरत् करीब 16000 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। जो श्रमिक पंजीयन कराने से वंचित रह गये हैं। उनके लिए नगरपालिका, नीमच द्वारा प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय, नीमच में 20 जून से 29 जून तक पुनः शिविर प्रारंभ किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने कहा कि असंगठित श्रमिक पंजीयन योजना में जिन श्रमिक भाई-बहनों ने पंजीयन नहीं कराया है वे शिविर में अपना पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठावें। 
यह मिलेगा लाभ -नपाध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि योजना में पंजीयन कराने वाले असंगठित श्रमिकों को मात्र 200 रूपये प्रतिमाह में बिजली, गर्भवती महिलाओं को पोषण  आहार हेतु 4 हजार रूपये व प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार, 500 रूपये जमा किये जायेंगे। घर के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर परिवार को दो लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता, हर भूमिहीन श्रमिक को भूखण्ड या मकान, स्वरोजगार के लिए ऋण, साइकिल-रिक्शा चलाने वालों को ई-लोडर का मालिक बनाने की पहल। बैंक ऋण की सुविधा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ 30 हजार की सब्सिडी, श्रमिक को मृत्यु पर अंतिम संस्कार हेतु 5 हजार रूपये की नगद सहायता के साथ ही श्रमिक कल्याण की योजनाओं संबंधी अन्य लाभ प्रदाय किये जावेंगे।
यूं करें आवेदन - पात्र हितग्राही नगरपालिका कार्यालय स्थित शिविर स्थल से योजना का आवेदन प्राप्त कर समग्र परिवार आईडी, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, अंक सूची या जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ जमा करावें।