राजेश कुमार कश्यप अजमेर के नए मंडल रेल प्रबंधक

Bhilwara 24-04-2018 State

पुनीत चावला को रेल मंत्रालय के अधीन कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा) रेलवे बोर्ड का पद ग्रहण किया.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

भीलवाड़ा -अजमेर। राजेश कुमार कश्यप ने मंगलवार को अजमेर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया ।  राजेश कुमार कश्यप भारतीय रेल यातायात सेवा  (IRTS)  के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी है। श्री राजेश कुमार कश्यप ने  रेलवे में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं की शुरूआत वर्ष 1991 में की । राजेश कुमार कश्यप ने अजमेर के नये मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला से ग्रहण किया । पुनीत चावला को रेल मंत्रालय के अधीन कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा) रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति दी गयी है।                          राजेश कुमार कश्यप पूर्व में रेलवे के कई पदों पर कार्य कर चुके है ।  कश्यप ने मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, रेलवे बोर्ड, रेल भूमि विकास प्राधिकरण में विभिन्न पदों – निदेशक, महाप्रबंधक, सचिव (महाप्रबंधक), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक व मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित कई अन्य पदों पर कार्य कर चुके है । 
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा की अजमेर मंडल पर रेल कर्मचारी कल्याण, सुरक्षा, यात्री सुविधाएं, माल ढुलाई,पर्यावरण और इनोवेशन की ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा।