विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Ratlam 20-06-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
 
रतलाम जिले के आलोट , ताल व बरखेड़ा नगर मैं  हिंदू परिषद मालवा प्रांत 187 प्रखण्ड केंद्र पर 14 विषय बिंदु पर माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया....
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला जावरा ताल प्रखंड में तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया.....
 
रतलाम। मध्य प्रदेश गोवंश वध अधिनियम 2011 संशोधित कानून का पालन नहीं किया जाने से लगातार हो रही गोवंश की तस्करी अवैध परिवहन एवं हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आशय से की जाने वाली गौ माता की हत्याओ की अपराधों पर प्रतिबंध लगाया जाने एवं के संबंध में उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में विशेष रूप से मालवा प्रांत मैं प्रतिमा हजारों की संख्या में होने वाली गोवंश की अवैध तस्करी के अपराधों में पिछले 2 वर्षों से लगातार वृद्धि हो रही जिस कारण से गोवंश की निर्मम हत्या की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं साथ ही  हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं हृदयविदारक पीड़ा देने के  स्पष्ट उद्देश्य से अनेक स्थानों पर गौ माता की धारदार हथियार से हत्या कर गौ माता के शव को सार्वजनिक स्थानों पर रखे जाने के अपराधों में भी वृद्धि हुई है मंदसौर में पिछले वर्ष दिनांक 30 31 मई 2018 की मध्य रात्रि में ग्राम सीहोर थाना अफजलपुर में मुंशी खान के खेत पर गोवंश काटते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया एवं 11 गोवंश खेत पर ही जीवित बरामद किया गया जबकि उस दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का मंदसौर में ही प्रवास एवं रात्रि विश्राम था गरोठ जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र की रुणीजा चौकी के रुणीजा गांव मैं विगत 4 जून को दो गोवंश के कटे हुए सिर बरामद हुए एवं ग्रामवासियों ने जब उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाए उन्हीं लोगों के सात बेरहमी से मारपीट की
रतलाम के पास जावरा से लगे हुए आलोट में विगत 2 वर्षों से गोवंश के मेले पर प्रतिबंध लगा हुआ था परंतु दिनांक 10 मई 2018 को स्थानीय विधायक ने चुनावी साल होने के बावजुद  फिर से मेला प्रारंभ करवा दिया पोर्न SDM पर दबाव डालकर पशु परिवहन की अनुमति करवाई एवं लगभग 4000 गोवंश को रतलाम की सीमा से बाहर क्यों छोड़ा यह विचारणीय है इसी प्रकार  नामली फोरलेन सड़क पर गम से भरे हुए 100 वाहन रतलाम में 50 एवं जावरा में 50 वाहन के अवैध परिवहन की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी जिसे प्रशासन ने परमिट  वाहन होने की असत्य बात कह कर अपराधियों को बचाया और बदले में सूचना देने वाले 7 कार्यकर्ताओं पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया अतः बहुसंख्यक हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गौ माता के अवैध परिवहन तस्करी एवं आए दिन होने वाली गौ माता की निर्मम हत्या ओके मामलों पर प्रतिबंध लगाने हेतु गोवंश की रक्षा के कानून का कठोरता के साथ पालन करवाने का कष्ट करें साथ ही ऐसे थाना क्षेत्र जिस में गोवंश की अवैध निकासी या गौ हत्या होती है ऐसे थाना प्रभारी को निलंबित करें एवं गौ तस्करी मैं उपयोग में आने वाले वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही करें अन्यथा हिंदू समाज को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके समस्त परिणामों की जिम्मेदारी राज्य शासन एवं प्रशासन की होगी
जिसमे उपस्थित जावरा जिला सह मंत्री कारूलाल जी पाटीदार प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र जी भाटिया मंत्री विजय जी माली सह मंत्री शम्भू लाल जी पाटीदार अखाड़ा प्रमुख पंकज जी पाटीदार ज्ञापन का वाचन  संयोजक शम्भू लाल जी चौधरी ने किया  व प्रखंड खंड मोहल्ला ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे