नाली का पानी सड़क पर, रहवासी परेशान

Pipliya Mndi 20-06-2018 Regional

                  सड़क पर बहता गंदा पानी 
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। गांव बरखेड़ा जयसिंह में नालियों का पानी सड़क पर बहने से ग्रामीण परेशान है। तीन वर्ष पूर्व बनी सीसी सड़क के दौरान नालियां नही बनाए जाने से बालाजी मंदिर के पास गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, आने-जाने वालों को काफी परेशान होना पड़ रहा है, वहीं बदबू से रहवासी परेशान है। कई बार पंचायत को शिकायत के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है।