राष्ट्र की शक्ति है हमारी कन्या को जन्म देने वाली माताएं -तुषारकांत विद्यार्थी
आराध्या वेलफेयर सोसायटी ने किया 11 माताओं का सम्मान......
रिपोर्ट- केबीसी
नीमच। कन्या को जन्म देने वाली माताएं हमारे राष्ट्र की शक्ति होती है, लेकिन कुछ लोग इस शक्ति को समझ नहीं पाते है। बीज के रूप में आने से पहले उन्हें गर्भ में समाप्त करने वाले डरपोक और कमजोर होते है। आराध्या संस्था का प्रयास लोगों में कन्या के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न कर रहा है और अब बेटियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है और कन्य भ्रुण हत्या में निरन्तर कमी आ रही है। लोग बेटियों को भी बेटों की तरह ही शिक्षा दे रहे है इसलिये भी बेटियों का सम्मान बढ़ रहा है। यह बात जिला पुलिस अधिक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने वे बुधवार को जिला चिकित्सालय में आराध्या संस्था की संयोजक वरिष्ठ पार्षद मीनू लालवानी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में 11 कन्या को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान समारोह में उपस्थित मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुवे कही। वे समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता कर रही संस्था की संयोजक वरिष्ठ नपा एल्डरमेन मीनू लालवानी ने कहा कि कन्या जन्म को संस्कार के रूप में राष्ट्र विकास में एक अभिनव सौगात बताते हुवे कहा कि अन्तरिक्ष में पहुॅचने वाली अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चांवला, किरण बेदी, प्रतिभादेवी सिंह पाटिल जैसी महिलाओं ने उच्च पदों पर पहुॅचकर नई परम्परा का रिकार्ड बनाया जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक आर्दश प्रेरणा स्त्रोत सार्थक सिद्ध होगा आराध्या द्वारा 625 कन्या को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया जा चुका है। नीमच जिला माहेश्वरी महिला संगठन की की संरक्षक प्रमिला गटृानी ने कहां कि बेटी है तो संसार है बेटी श्रृष्टि की रचियता है। बेटी है तो बेटा है, समाज को प्रेरणा लेना चाहिए और बेटियों को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदानरूपी यज्ञ में सहयोग की आहूति देना चाहिए। पुलिस विभाग के प्रति जनता में जो खोफ होता है। उसे कम करने के लिये पुलिस विभाग की जिला पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में पूरी टीम को इस पुनित आयोजन में सहभागी बनने पर साधुवाद और पुलिस भी परमार्थ के कार्य में दयावान होती है, प्रेरणादायी संदेश दिया।
कन्याओं को जन्म देने वाली मातृशक्तियों का सम्मान करते हुऐं पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी
इससे पूर्व आराध्या से जुड़ी महिलाओं ने जिला चिकित्सालय में पहुॅंचकर कन्या को जन्म देने वाली 11 माताओं को पुरूस्कार कीट एवं मोती माला नीमच जिला माहेश्वरी महिला संगठन नीमच द्वारा महेश जंयती की पूर्व संध्या पर प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक जितेन्द्रसिंह पंवार, आर.आई.विशाल मालवीय, नगर पुलिस अधिक्षक नरेन्द्र सोंलकी, पुष्पा राठौर, कामनी शुक्ला, पूजा वास्कले, एल.सी. वंदना सोनी, पूजा चैधरी, दिव्या बुन्देला, अनितासिंह, योगिता खड़ावद, संरक्षक प्रमिला गटृानी, अध्यक्ष मंजू मण्डोवरा, कीर्ति माहेश्वरी, अर्चना माहेश्वरी, संध्या राठी, अनिता गिदोडिया, वंदना मुन्दड़ा, सरोज नौलखा, किरण सोनी, उर्मिला दरक, विमला सोनी, ज्योति गोविन्दानी, त्रिशा गोविन्दानी, मीनू लालवानी, विक्की छाबड़ा, चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी, रवि ओझा, अभिषेक पगारिया, प्रमोद बोरिवाल, मुकेश चैहान सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहभागी बनी।