द्वारका तीर्थ यात्रा के लिए यात्री रवाना हुए

Ratlam 20-06-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
 
रतलाम। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका के लिए126 यात्री आज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 7 में स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। इस अवसर पर विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री जुझारसिंह जोधा तथा सीईओ जिपं श्री सोमेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।