प्रेरको का धरना दूसरे दिवस भी जारी, कांग्रेस आई समर्थन में, कल सौपेंगे मुख्यमंत्री व प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन

Neemuch 20-06-2018 Regional

रिपोर्ट- गोपालदास बैरागी
 
नीमच। मनरेगा मजदूर से भी कई गुणा कम मानदेय पर किसी से काम लेना, खुले आम बेरोजगारो के साथ शोषण है।भारत देश की विडम्बना है की देश में शिक्षित वर्ग 500 रु, 1000 रु, 2000 रु प्रतिमाह मानदेय पर शोषित हो रहा है। तो कल्पना से परे है की देश विकास कैसे कर रहा है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की महती योजना साक्षर भारत मिशन भारत देश सहित मध्य प्रदेश व नीमच जिले में भी विगत वर्ष मई 2013 से संचालित है।
रोस्टर पद्दति से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संविदा आधार पर दो प्रेरको (एक महिला/एक पुरुष) की नियुक्ति जनपद पंचायत नियोक्ता के माध्यम से 2 हजार रु प्रतिमाह मानदेय पर सेवाएं ली गयी। प्रेरको द्वारा आज दिवस तक निरक्षरता को खत्म करने सहित, प्रधानमन्त्री जन धन योजना में खाते खुलवाने, निर्वाचन में अवेतनिक रनर, मॉक पोल पर सेवा, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण, VER सर्वे, स्कुल चले अभियान में छात्र छात्राओ का विद्यालय में प्रवेश सहित कई सेवाएं दी गयी है व आज भी दी जा रही है। ज्ञात रहे की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित साक्षर भारत मिशन को 31 दिसम्बर 2017 को बन्द करके, नीमच जिले के लगभग 225 प्रेरक, मध्य प्रदेश के लगभग 24318 प्रेरको को बाहर का रास्ता दिखा कर प्रेरको पर बेरोजगारी का धब्बा लगा दिया है व लाखो प्रेरको के परिवार पर संकट के बादल लाकर खड़े कर दिए है।इसी तारतम्य में नीमच जिले के प्रेरको द्वारा अपने अधिकारो के व अपनी उचित मांगो के सन्दर्भ में 19 जून से 21 जून 18 तक तीन दिवसीय शांतिपूर्ण धरना जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में संचालित है।  21 जून, गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमे प्रेरको की मुख्य मांगे है - म.प्र. की संविदा निति में साक्षर भारत मिशन तहत सेवारत संविदा प्रेरको को भी शामिल किया जाये।, प्रेरको का कार्यकाल लगभग 6 वर्ष पूर्ण की और है, प्रेरको को स्थाई किया जाये व प्रेरको का मानदेय सम्मानजनक किया जाये।
आज धरने के दूसरे दिवस में उमरावसिंह गुर्जर - पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष , नन्दकिशोर पटेल - कांग्रेस जिला अध्यक्ष, समीप चौधरी - सिंधिया प्रेंड्स क्लब जिलाध्यक्ष, मेहरसिंह जाट - जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रेरक धरना स्थल पर पहुंचकर, गरीब, बेरोजगार व पीड़ित प्रेरको की पीड़ा को नजदीकी से सुना समझा व प्रेरको को आश्वस्त किया की आपकी उचित मांगो के सन्दर्भ में सम्बंधित विभाग, शासन प्रशासन को अवगत कराया जायेगा। व हमारी तरफ से भी मांग की जायेगी की आपकी उचित मांगो को संज्ञान में लेते हुए जल्द उचित न्याय करे। प्रेरको में गोपालदास बैरागी, शौकीन नागदा, जगदीश पाटीदार, रामप्रसाद मेघवाल, तुलसीराम मेघवाल, लालूनाथ योगी, नितूसिंह चौहान, दशरथ खाती, यशोदा मेघवाल, ज्योति सेन, सुगणा मेगवाल, प्रेम वर्मा, अंगुरबाला भियांजा, दिलखुश बारूपाल, पप्पू गुर्जर सहित सेंकडो प्रेरक साथी उपस्थित थे।