रामपुरा का जाकीर पठान जिला बदर
Neemuch 23-06-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीमच द्वारा आवारासात रामपुरा निवासी आदतन अपराधी जाकीर पिता तज्जबुर पठान को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।जिला बदर अवधि में जाकीर पठान के मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास, एवं नीमच जिले की राजस्व सीमा में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जाकीर पठान के विरूद्ध रामपुरा पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन होने से लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से जाकीर को जिला बदर किया गया है।