एन.एस.यू.आई. ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Bhilwara 23-06-2018 Regional

आज एन.एस.यू.आई.कार्यकर्ताओ ने एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष नारायण गुर्जर के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन......

छात्र संघ अध्यक्ष टीकमचन्द जाट ने बताया कि आज 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि 7 दिवस में उक्त मांगे नहीं मानी गई तो एन.एस.यू.आई. उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी......

रिपोर्ट-- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा। मा.ला.वर्मा राजकीय महाविद्यालय, जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है, जहॉ पर 7000 विधार्थी अध्ययनरत है इतनी प्रतिभाएॅ होने के बावजूद महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षक नहीं है जिससे खिलाडियो को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है जिस कारण सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है ।वर्तमान में प्रवेश नीति ऑनलाइन पद्धति पर आधारित होने से सभी विद्यार्थियों को ई-मित्र पर जाकर प्रवेश फार्म जमा करवाना पडता है, परन्तु ई-मित्र सेन्टर विधि विरूध तरीके से बहुत ज्यादा पैसा वसूल कर रहे है, जिससे ग्रामीण एंव गरीब विद्यार्थियों का हित प्रभावित हो रहा है।महाविद्यालय में ओ.बी.सी. एवं एस.सी/एस.टी. वर्ग से भी सैकडो विद्यार्थी है जिनको जाति एवं मूल निवास हेतु बहुत चक्कर लगाने पडते है अतः समुचित व्यवस्था की जावे । 

इस दौरान सुरेश कुमावत, चांदमल नायक, महावीर गुर्जर, महेश्वर गुर्जर, नारायण जाट, केदार जाट, कमलेश राव, हीरालाल कुमावत, राजू माली, नरेन्द्र वैष्णव, रानू गर्ग, अरविन्द सिंह, मनोज जाट, लवीस चाष्टा, रतन खटीक, सुगन कुमावत, शिवप्रकाश वैष्णव, अभिषेक चौधरी, महावीर कुमावत, सुनील चौधरी, रवि वैष्णव, अर्जुन सिंह, राहुल त्रिपाठी, राजू गुर्जर, विक्रम व्यास आदि उपस्थित थे ।