सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, पूर्व विधायक व जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीणा ने आज जहाजपुर क्षैत्र का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमो मे लिया भाग

Bhilwara 23-06-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा।सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया एव पूर्व विधायक व जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीणा ने आज जहाजपुर क्षैत्र का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग लिया भगुनगर मे आयोजित ऋण माफी वितरण समारोह मे अमरगढ़, मनोहरपुरा, आमल्दा भगुनगर ग्राम सेवा सहकारी समितियो के 1343 किसानो को प्रमाण-पत्र वितरण किये गये तथा चार करोड रूपयो का ऋण माफ किया गया। इस अवसर पर सांसद बहेड़िया ने कहा की केन्द्र व राज्यसरकार किसानो की हितैषी है। ओलावृष्टि के समय मुआवजे का विषय हो या ऋणमाफी भाजपा सरकार हमेशा किसानो के साथ मजबूती से खड़ी रही है। केन्द्र व राज्य सरकार किसान कल्याण के अनेक काम कर रही हैं इससे किसानो की आमदनी बढेगी तथा उनका जीवन स्तर भी बढेगा। समारोह को पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा ने भी संबोधित किया।  इस अवसर पर लक्ष्मणसिंह चपलोत अमरगढ़, जसवन्त सिंह आमल्दा, रामेश्वर मीणा मनोहरपुरा, नारायण धाकड़ भगुनगर, जी.एस.एस. अध्यक्ष सहित उपप्रधान अंजनी शर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष मांगीलाल जैन, सरपंच पण्डेर ज्ञानचन्द कंजर, सरसिया खेमचन्द मीणा, टीकड़ मदन गोपाल मीणा, बिलेठा शैतानसिंह मीणा, धौड़ सोराज मीणा, भगुनगर रामप्रसाद बलाई पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मोहनलाल गुर्जर, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
तत्पश्चात् सांसद बहेड़िया ने रा.उ.मा.वि. पचानपुरा, गुढ़ा मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यक्रम (रमसा) के तहत बनने वाले कक्षा कक्षो का शिलान्यास किया साथ ही जहाजपुर मे बने सहायक अभियन्ता कार्यालय .अ.वि.वि.नि.लि. का लोकार्पण किया। इस अवसर पर   अ.वि.वि.नि.लि. के अधिशाषी आभियन्ता रामप्रसाद मीणा तथा सहायक अभियन्ता करोड़ीलाल मीणा मी उपस्थित थे।