कावा खेड़ा स्पोर्ट्स क्लब- अन्तर्राष्ट्रीय खेल जगत में कावाखेडा़ फिल्ड की एक और उपलब्धि

Bhilwara 23-06-2018 Regional

एशियन डोमिनेटर कप 2018-  अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में भाग लेने मोहित सोडाणी मलेशिया रवाना.....

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा। 24 जून से 30 जून तक मलेशिया कुआलालंपुर में आयोजित हो रही सात  दिवसीय साग एशियन डोमिनेटर कप अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के कावाखेडा़ स्पोर्ट्स क्लब के मोहित सोडाणी का चयन टीम मैनेजर के रूप में हुआ है। कुआलालंपुर में चार देशों के बीच आयोजित हो रही इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता {टी ट्वेंटी } में भारत, बांग्लादेश, नेपाल और मलेशिया की टीमें भाग ले रही हैं तथा सभी मैच  सेलेनगौर टर्फ क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय ग्राउंड पर खेले जाएंगे
24 जून को इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी है तथा 30 जून को क्लोजिंग सेरेमनी है, सभी मैचों का सीधा प्रसारण विभिन्न स्पोर्ट्स चैनल पर  होगा
इससे पूर्व मोहित सोडाणी गत वर्ष बांग्लादेश में भारतीय  टीम के खिलाड़ी के रूप में नेतृत्व प्रदान कर चुके हैं
यह जानकारी देते हुए कावाखेडा़ स्पोर्ट्स क्लब के  श्री विजय बाबेल ने बताया कि मोहित सोडाणी के भारतीय टीम मेनेजर नियुक्त होने पर भीलवाड़ा के खिलाड़ीयों के लिए आगे आने का रास्ता खुलेगा
मोहित सोडाणी उदयपुर डबोक एयरपोर्ट से 23 जून को रवाना होकर हैदराबाद पहुंचेंगे जहां से 14 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ  हैदराबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर 24 जून को कुआलालंपुर मलेशिया पहुंचेंगे। इस अवसर पर कावाखेडा़  ग्राऊण्ड़ की संचालिका,समाज सेवी मंजू पोखरणा ने  बेस्ट आॅफ लक समारोह में मोहित सोडाणी का खेल प्रेमी नरेंद्र शर्मा,गोपल सोनी,प्रवीण शर्मा,राधेश्याम जग्र्वल,मांगीलाल मारू द्वारा अभिनन्दन भी किया गया