लापरवाही से फटा पाइप, हजारों लीटर पानी बर्बाद का आज 13 वा दिन फिर भी कोई सुध नही गर्ल्स कॉलेज रोड पर
Bhilwara 23-06-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाडा। बिजली विभाग की खुदाई के दौरान जलापूर्ति का पाइप फट गया। देखते ही देखते सड़क पर पानी भर गया। मोहल्ला पानी-पानी हो गया। छोटी सी लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया।
हुआ यह कि बिजली विभाग सड़क की खुदाई कर रहा था। कर्मचारियों को अंदाजा नहीं था कि नीचे जलापूर्ति का पाइप है। खुदाई के दौरान पाइप फट गया और तेज बहाव से पानी बहने लगा। मोहल्लावासियों ने इसकी शिकायत तत्काल विभाग को सूचित किया। कनेक्शन कटवाकर पाइप लाइन दुरुस्त करने के काम में विभागीय कर्मी व ठेकेदार भी जुट गए हैं। लेकिन लिकीज नही निकाल पाये आज 13 दिन हो गये हजारो लीटर पानी निकल रहा। पाइप फटने से मोहल्ले की जलापूर्ति भी ठप हो गई।
हुआ यह कि बिजली विभाग सड़क की खुदाई कर रहा था। कर्मचारियों को अंदाजा नहीं था कि नीचे जलापूर्ति का पाइप है। खुदाई के दौरान पाइप फट गया और तेज बहाव से पानी बहने लगा। मोहल्लावासियों ने इसकी शिकायत तत्काल विभाग को सूचित किया। कनेक्शन कटवाकर पाइप लाइन दुरुस्त करने के काम में विभागीय कर्मी व ठेकेदार भी जुट गए हैं। लेकिन लिकीज नही निकाल पाये आज 13 दिन हो गये हजारो लीटर पानी निकल रहा। पाइप फटने से मोहल्ले की जलापूर्ति भी ठप हो गई।