पर्यावरण चेतना रैली सम्पन्न और 'खेजड़ी की बेटी' का नाटक मन्चन आज

Bhilwara 23-06-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाडा। पर्यावरण प्रेमी और पीपल फॉर एनिमल्स के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी विश्नोई की षष्ठम पुण्यतिथी के अवसर पर "पर्यावरण एवं स्वच्छता संवर्धन रैली", "वृक्षारोपण" एवं "खेजड़ी की बेटी" नाम से नाटक मन्चन कार्यक्रम 23 जून को पीपुल फॉर एनिमल्स एवं अखिल भारतीय विश्नोई महासभा भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होंगे। विश्नोई महासभा जिलाध्यक्ष अमरचन्द विश्नोई ने बताया कि 23 जून को  प्रात: 08:30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद श्री खम्मुराम विश्नोई के नेतृत्व में निकलने वाली पर्यावरण एवं स्वच्छता संवर्धन रैली का शुभारम्भ जिलाप्रमुख श्री शक्तिसिंह जी हाड़ा, बाबू लाल जाज़ू ,समाज सेवी अनिल छाज़ेड ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह रैली स्टेशन चौराहे से प्रारम्भ होकर गोलप्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट होते हुये सूचना केन्द्र पर समाप्त हुई। इस रैली में भीलवाड़ा,जोधपुर, जालौर, मुंबई तथा अन्य कई क्षेत्रों के पर्यावरणप्रेमीयो ने भाग लिया। मातृशक्ति एवं नन्हे-मुन्हे बच्चे भी शहर की स्वच्छता और प्रकृति संरक्षण का सन्देश देने हेतु जुटें रहे । 
संध्या के समय 08:00 बजे नगर परिषद के टाऊन होल में प्रसिद्ध नाटककार अशोक जी राही के निर्देशन में जयपुर के कलाकारों द्वारा वृक्षों के रक्षार्थ अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों पर आधारित नाटक खेजड़ी की बेटी का मंचन किया जायेगा।
नगर परिषद चेयरमेन ललिता जी समदानी की अध्यक्षता तथा राजस्थान सरकार के कैबिनेट मन्त्री खादी बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह जी विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के कई क्षेत्रों से मेहमान पधारेंगे। उक्त दोनों कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सामान्य जन- मानस में पर्यावरण एवं स्वच्छता के संरक्षण के प्रति जागरुकता प्रदान करना हैं।