नीमच के शिव नगर में शहरी विकास महोत्‍सव सम्‍पन्‍न

Neemuch 23-06-2018 Regional

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सर्वहारा वर्ग के कल्‍याण हेतु अनेकों योजनाएं लागू की है- श्री परिहार

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच।​ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सर्वहारा वर्ग के कल्‍याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। सरकार ने गरीबों को जो जहां है, वहां की रहने की जमीन का हक प्रदान किया है। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने शनिवार को शिवनगर नीमच में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत आयोजित शहरी विकास महोत्‍सव एवं प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के गृह प्रवेश महोत्‍सव को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौक पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, उपाध्‍यक्ष श्रीमती ममता सोनी, कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव, पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विधार्थी, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, श्री हेमंत हरित, श्री राम गोडबोले, श्री विश्‍वदेव शर्मा एवं श्री महेन्‍द्र भटनागर मंचासीन थे।

      विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी इन्‍दौर में आयोजित समारोह में प्रदेश्‍ावासियों को सौगाते दे रहे है। उन्‍होने कहा कि चम्‍बल से नीमच तक पानी लाने की योजना स्‍वीकृत हो गई है। सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आज इन्‍दौर में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण पुरस्कारों का वितरण कर रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा एक लाख हितग्राहियों को लाभांवित कर रहे है। स्‍वच्‍छता के मामले में नीमच न.पा. ने भी अच्‍छा काम किया है। नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के पक्‍के मकान के सपने को साकार किया है। नीमच शहर में 900 गरीबों को पक्‍का मकान बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। शिव नगर में सबसे ज्‍यादा आवासीय पटटे और 50 पक्‍के मकान दिए गए है। इस वार्ड में 300 नल कनेक्‍शन दिए गए है। शहर में कचरा संग्रहण के कार्य में 25 वाहन लगे है। बगीचो के सौन्‍दर्यकरण का कार्य भी नगरपा‍लिका ने करवाया है। सडके बनवाई है। कार्यक्रम को उपाध्‍यक्ष श्रीमती ममता सोनी व मंचासीन अतिथियों ने सम्‍बोधित किया। विधायक श्री परिहार व अतिथियों ने प्रतीक स्‍वरूप नरेन्‍द्र कुंवर- बनेसिंह, बंशीलाल-उदयराम, मुकेश शर्मा, मनोज-लालाराम, कंचनबाई को प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्रदान कर, गृह प्रवेश करवाया। अतिथियों ने बैण्‍डबाजे के साथ हितग्राहियों के आवास पर जाकर हवन पूजन, गृह प्रवेश करवाया। कार्यक्रम में इन्‍दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोजी के मुख्‍य अतिथ्‍य मे आयोजित राज्‍य स्‍तरीय शहरी विकास महोत्‍सव का सीधा प्रसारण भी एलईडी पर दिखाया गया। उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री के इन्‍दौर में दिए उदबोधन का लाईव प्रसारण देखा व सुना। प्रारम्‍भ में नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, उपाध्‍यक्ष श्रीमती ममता सोनी, पार्षद श्रीमती गंगादेवी, मुख्‍य नगरपालिका अधिकरी श्री संजेश गुप्‍ता और पार्षदगणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। संचालन श्री विजय बाफना ने किया तथा अंत में सीएमओ श्री संजेश गुप्‍ता ने आभार माना।