मधु बंसल की शिकायत पर जनपद अधिकारी ने लिया संज्ञान, टैंकरों से भाजपा चुनाव चिन्ह हटाने के निर्देश

Neemuch 23-06-2018 Regional

रिपोर्ट- सुरेश सन्नाटा

नीमच। जिले की जावद तहसील में विधायक सकलेचा द्वारा गत वर्ष में प्रदत्त पेयजल टेंकरों को पुनः भगवाकर करवाकर पर उन पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल अंकित करवाने को लेकर पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री मधु बंसल द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से मामले का खुलासा किये जाने पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए इन टैंकरों पर चुनाव चिन्ह हटाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। श्रीमती बंसल ने कलेक्टर व उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज करवा मामला संज्ञान में लाया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर श्रीमती मधु बंसल ने बताया कि भाजपा जनप्रतिनिधि चुनावी लाभ लेने की गरज से विधायक व सांसद द्वारा घटिया टैंकरों व यात्री प्रतीक्षालयों के निर्माण को हथियार बना अपना प्रचार प्रसार नाम का लेवल चस्पा कर किया और अब पुनः उसी घटिया टैंकर को नया चौला पहनाने में लगे हैं ताकि जनता की नाराजगी को सम्हाल सके क्योंकि अपने समूचे कार्यकाल में इनने जनता के दुःख दर्द में भागीदारी का कोई जिम्मा नहीं निभाया और न ही इन्होंने जनता से किये वादों पर खरे उतरने का जिम्मा निभाया। जिसकी वजह से आज अपने पैरों के नीचे से खिसक रही जमीन को देख बौखला रहे हैं और इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।