कर्ज से परेशान फिर एक किसान ने लगाई फांसी
Ashok Nagar 23-06-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
अशोकनगर। मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अब अशोकनगर में किसान ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार जिले के आंवरी गांव में मुन्नालाल बैरागी नाम के किसान ने बैंक और साहूकार से 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था। वे लगातार पैसों को लेकर उस पर दबाव बना रहे थे। जिसके चलते मुन्नालाल ने यह कदम उठाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। किसान की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बाईपास रोड पर शव रखकर चक्का जाम भी किया।