आखिर क्यों एक परिवार देखना नहीं चाहता थिएटर में फिल्म

Jaora 23-06-2018 Regional

रिपोर्ट-कीर्ति वर्रा


जावरा। नए दौर के नए लोगों ने बिगाड़ी बिरादरी क्योंकि अगर पुराने दौर की बातें की जाए तो शायद कहानियां खत्म नहीं होगी, क्योंकि अक्सर पुरानी फिल्मों में आपने देखा होगा कि उस दौर के जो कलाकार हुआ करते थे उनके पहनावे से ही आज भी उन्हें याद किया जाता है। आज भी कुछ लोग पुराने गानों का हिसाब किताब रखते हैं। अपने मोबाइल में जिस तरीके से पुराने दौर के थियेटरों में भीड़ हुआ करती थी। लेकिन आज के दौर में रद्दी भर भी दिखाई नहीं देती वजह सिर्फ यह है कि पुरानी दौर की तस्वीरें पर्दे में दिखाई देती थी। लेकिन आज की दौर की तस्वीर है खुला प्रदर्शन कर रही है अश्लीलता को लेकर जैसे कि आज की फिल्मों में काफी परिवर्तन हो चुका है। जैसे कि नए दौर के नए लोगों ने बिगाड़ी बिरादरी आज के दौर में इतना परिवर्तन हो चुका है कि फैमिली भी कतराती है। थिएटर में जाने से पहले आखिर क्या है वजह सिर्फ यह है कि जिस तरीके से आज के दौर में बड़े-बड़े गानों पर जब कलाकार आधे आधे कपड़े पहन कर ठुमके लगाते हुए नजर आते हैं, तो यह शोभा नहीं देता एक परिवार को  थिएटर में देखते हुए.....