लेन-देन की बात पर दो व्यक्तियों ने सीने व हाथ पर मारी गोली, घायल रेफर
रिपोर्ट-जसपाल टैलर
रतलाम। ग्राम भूतिया के अशोक पाटीदार को दो व्यक्तियों द्वारा मारी दो गोली गोली हाथ पर वह सीने पर लगना बताया गया। जिसके बाद निवासियों द्वारा घायल अशोक पाटीदार को शासकीय चिकित्सालय ताल लाया गया, जहां से उपचार के बाद तत्काल रतलाम की ओर रेफर कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी, परंतु घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। इससे पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए घायल ने बताया कि छापरी ग्राम के गोपाल सिंह शंकर सिंह शासकीय विद्यालय के समीप रोड के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। जब 7:30 से 8:00 के बीच अशोक पाटीदार अपनी मोटरसाइकिल से खेत की ओर से आ रहा था, तभी ग्राम छापरी निवासी गोपाल सिंह शंकर सिंह दोनों ने अशोक पाटीदार को रोका और जो पैसे अशोक पाटीदार ने गुड्डू मालविय को दिलवाए थे। उसकी मांग करने लगे जिस पर रुपयों की बात थोड़ी सी बिगड़ने पर गोपाल और शंकर सिंह द्वारा गोलीया चला दी गई। घटना की जानकारी लगते हैं ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन इकट्ठा हो गए व तत्काल ताल शासकीय चिकित्सालय की और घायल को लेकर रवाना हुए सीने व हाथ पर लगी गोली को देख डॉक्टरों द्वारा भी तत्काल रतलाम की ओर रेफर कर दिया गया और रेफर करे भी क्यों नहीं? ब्लड से भी हाथ कट जाने पर ताल के डॉक्टर रतलाम रेफर कर देते हैं, तो यह तो गोली वाली घटना थी। सुविधाओं का अभाव भी नजर आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की डिगे हांकने का बस कार्य करते है। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। ताल थाना दीवान गणेश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की घायल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, घायल के कथन लेने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी। गोली चलने की घटना से ग्राम भूतिया आसपास के क्षेत्र मैं सनसनी फैल गई।