अरनीया गुर्जर मे आंधी से हुए नुकसान पर गांव पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव युसुफ कड़पा

Jaora 23-06-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा

जावरा। अरनिया गुर्जर मे  बुधवार देरशाम तेज बारिश आंधी तूफान से गांव मे भारी तबाही हो गई गांव के अनेक मकानो को भारी नुकसान हुआ। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव युसुफ  कड़पा ने गांव पहुंचकर गांव वालों से मुलाक़ात की लोगो ने नुकसान बताया साथ ही कई लोगो का सर्वे भी नहीं हुआ। जिनका नुकसान हुआ है श्री कड़पा ने आशवासन दिया एवं जिलाधीस महोदय, एवं s,d,m,महोदय से  जिन लोगों का सर्व नहीं हुआ उनको भी नुकसान का सर्व कर राहत राशि  दि जावे नहीं तो  कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाब दारी प्रशासन की होंगी।
इस अवसर पर हतनारा सरपंच भागीरत पाटीदार, सहीद मेव, अनिल  , प्रकाश , राकेश , शंकर , मंगल , कचरूलाल , दसरथ एवं गांव के अनेक नागरिक उपस्थिति थे।