प्रधान मंत्री आवास बनकर तैयार, नप.अध्यक्ष यशवन्त सोनी ने करवाया ग्रह प्रवेश
Manasa 23-06-2018 Regional
रिपोर्ट- वसीम अली
मनासा। वार्ड क्रमांक 01 की हितग्राही नंदुबाई का पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण का काम पूरा हो चुका है। अतः आज ग्रह प्रवेश के अवसर पर नपध्यक्ष यशवन्त सोनी ने नंदुबाई के सहपरीवार सहित पूजा अर्चना कर नंदूबाई ओर उनके परिवार को बधाई दी एवं उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर यशवन्त सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल से यह योजना शुरु की गई है। इससे गरीबों के खाते में सीधे मकान निर्माण के लिए राशि जमा कराई जा रही है। अब हर गरीब वर्ग के परिवार का पक्के मकान बनाने का सपना पुरा हो रहा है।
नगर परिषद में पीएम आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं जिन हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, उनके खातों में किश्त जमा कराई जा रही है। आज वार्ड में नवीन ग्रह प्रवेश के अवसर पर सभी पार्षदगण सहित नप,की पूरी टीम उपस्थित थीं।