निःशुल्क दंत चिक्तिसा शिविर में 603 रोगी लाभान्वित

Neemuch 23-06-2018 Regional

समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवा का लाभ पहूॅंचे- दिलीपसिंह परिहार.....

रिपोर्ट- केबीसी 

नीमच। महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र नीमच एवं प्रियदर्शनी नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 23 मई,शनिवार सुबह 9 से दोप 4 बजे तक गांधी वाटिका के सामने दिवाकर भवन नीमच पर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 603 दंत रोगियों का चिकित्सा परिक्षण कर रोग निदान के लिए उचित चिकित्सा परामर्श प्रदान की गई। रोगियों की महावीर इन्टरनेशनल द्वारा दवाईयाॅं भी निःशुल्क प्रदान की गई  शिविर में दंत रोग के लिए मोबाईल डेन्टल यूनिट सहित चार अलग-अलग कक्ष मे दंत चिकित्सा से सम्बधित अलग-अलग बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से परीक्षण कर रोगियों का आवश्यकतानुसार उपचार किया गया। शिविर में पयारिया, मसुड़ो से खुन रोकने, मुॅंह के छाले, दांतो की सफाई आदि का उपचार परामर्श के साथ किया गया। विश्नोई डेन्टल केयर निम्बाहेड़ा के डाॅ. आर.आर. विश्नोई, डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ दीपासिंह, डाॅ सिद्धी पालीवाल, डाॅ. निधि पालीवाल, डाॅ माधुरीसिंह, डाॅ प्रीति शुक्ला आदि व चिकित्सा कर्मियों के समुह ने रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श के साथ उपचार प्रदान किया। शिविर शुभारम्ीा महावीर स्वामी एवं माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने शिविर अवलोकन के बाद  कहा कि गरीब के आंसु पोछता भगवान उसकी मदद करते है पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है, जो व्यक्ति गरीबों की सेवा करता ह,ै परमात्मा उससे खुश होते है। म.प्र. सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं की सौगात जनता के लिये लागु की है। जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जेन ने कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए स्वस्थ नागरिक का होना आवश्यक है। महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र द्वारा रोगियों का निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। चिकित्सा सेवा ईश्वर सेवा सम्मान है। स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई भी आवश्यक है। सभी लोग अपने घर आंगन, मोहल्ला, क्षेत्र में नियमित सफाई रखे, ताकि कोई भी बीमार नहीं होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि ऐसे शिविर नियमित आयोजित होना चाहिए। महावीर इन्टरनेशनल का प्रयास चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सम्मान योग्य कदम है। डाॅ आर.आर. विश्नोई ने दंत रोगों से बचाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि रोगी प्रतिदिन दांतों की सफाई करे। दर्द होने पर चिकित्सा परिक्षण करवा कर चिकित्सक से उचित परामर्श के साथ निदान भी ग्रहण करे। रोगी भयभीत नहीं हो डाक्टर भी इंसान है। स्वच्छ दंात ही स्वस्थ जीवन का परिचायक होते है। पूर्व विधायक डाॅ सम्पतस्वरूप जाजू,वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष अजीत कुमार बम्ब, समाजसेवी अशोक कुमार पटवा, कृति अध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना, इंटरनेशनल जाॅन चेयरमेन सुरजमल अग्रवाल, झोन सेक्रेट्री के.के. जैन, झोन ट्रेजरार मनोहरलाल बम्ब, महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र के अध्यक्ष मदनलाल वीरवाल जैन, प्रियदर्शनी अध्यक्ष आशा साम्भर, रानी राना, सत्यनारायण नरेला ने चिकित्सा शिविर को पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में आर्दश प्रेरणादायी कदम बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रानी राना ने नवकार मंत्र के उच्चारण से किया स्वागत गीत आशा साम्भर ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जुही जैन, सपना पोरवाल जैन नवकार, सपना कोठीफोड़ा, बरखा बेनीवाल, शम्भु बम्ब, ज्ञानचंद बम्ब, सुरेन्द्र बम्ब, राजेन्द्र बम्ब, पुरणमल कोठारी, पार्षद श्रीमती आशा राकेश गर्ग, शान्तिलाल वीरवाल, मोहनलाल वीरवाल, बालमनोहर मनन, प्रकाश जैन, विनोद राणावत आदि गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।