बेन्ड-बाजों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
Neemuch 23-06-2018 Regional
प्रधानमंत्रीने किया ई-लोकार्पण, टीवी पर लाईव प्रसारण भी हुआ.....
विधायक व नपाध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ गृह प्रवेश उत्सव.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2018, पुरूस्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत नीमच शहर में भी नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना का ई-लोकार्पण व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 50 मकानों में गृह प्रवेश का भव्य कार्यक्रम शनिवार को वार्ड नं. 1, शिवनगर, रावण रूण्डी, नीमच सिटी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त हरित, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री श्रीराम गोडबोले, श्री विश्वदेव शर्मा, लोकनिर्माण सभापति श्री शैलेन्द्र गर्ग व वार्ड क्र. 1 की पार्षद श्रीमती गंगादेवी-बलवंत राव उपस्थित थे। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश भारद्वाज भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के दौरान गृह प्रवेश हेतु मंदिर पर हवन कार्यक्रम हुआ व बेन्ड-बाजों के साथ हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास के मकानों का ई- लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इंदौर कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी टीवी पर दिखाया गया
हितग्राहियों ने गृह प्रवेश के पूर्व अपने नवीन मकानों को गुब्बारों व फूलों से सजाया हुआ था। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का अतिथिगणों ने मंच पर साफा व फूल माला पहनाकर सम्मान किया व अन्त में सभी हितग्राहियों को बैठाकर भोजन कराया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए क्षेत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि पहले नारों में देश बदलता था किन्तु हकीकत में देश बदल रहा है और यह सब प्रधानमंत्री मोदीजी व मुख्यमंत्री शिवराजजी के प्रयासों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अटलजी जब प्रधानमंत्री बने तो पोलियों व देश व्यापी अभियान बनाया जिससे आज बच्चे अपंग पेदा नहीं हो रहे हैं। उसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदीजी ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख जगाई है। जिससे मलेरिया, पिलिया व अन्य रोगों में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि आज आवासहीन लोगों के आवास का सपना पुरा हो रहा है। जिसमें पट्टे से लेकर मकान बनाने और लाईट व गैस चुल्हे तक की व्यवस्था सरकार कर रही है। श्री गुप्ता ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी व नागरिकों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
मोदीजी ने आवासहीनों का सपना पुरा किया.....
इस अवसर पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवासहीन परिवारों का आवास का सपना पुरा किया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी के नेतृत्व में जमीन के पट्टे से लेकर उजाला योजना में लाईट, उज्ज्वला योजना में गैस व असंगठित श्रमिक योजना में अनेक लाभ नागरिकों को प्रदाय किये जा रहे हैं। सरकार विभिन्न योजना चलाकर हर वर्ग का उत्थान कर रही है।
भाजपा ने हर वर्ग की चिंता की है - इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने कहा कि आज पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है, भाजपा ने पंडित दिनदयालजी व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करते हुए हर वर्ग की चिंता की है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ कर तरक्की के रास्ते खोल दिये हैं। हम शौभाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नीमच जिला प्रथम आया है। सब से ज्यादा पट्टों का वितरण व प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी वार्ड नं. 01, शिवनगर में ही हुआ है। जो आवासहीन घर का मकान बनाने के बारे में सौच भी नहीं सकते थे, उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख का अनुदान देकर उनके मकान बनाकर आज उनका गृह प्रवेश करवाया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि नीमच शहर में 345 हितग्राहियों को चैथी किश्त का भुगतान किया जा चुका है और अन्य हितग्राहियों को भी किश्तों का भुगतान किया जा रहा है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम को नपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी ने संबोधित करते हुए गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कान्हा सोनी सभी नपा सभापति, पार्षदगण व एल्उरमेन ने अतिथिगणों का स्वागत किया।
इनका हितग्राहियों का हुआ सम्मान......
कार्यक्रम के दौरान मंच पर गृह प्रवेश करने वाले 50 हितग्राहियों में से 5 हितग्राहियों का सपत्निक प्रतिकात्मक रूप से साफा व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। जिनमें बंशीलाल पिता उदयराम, मुकेश पिता भेरूलाल, मनोज पिता लालाराम, कंचनबाई पति श्री भेरूलाल, जरीना बी पति मोहम्मददीन शामिल थे।
ये भी रहे उपस्थित -
कार्यक्रम में पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह भीलावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोयल, सांसद प्रतिनिधि श्री जीनेन्द्र मेहता, विधायक प्रतिनिधि श्री मनोहर मोटवानी, श्री कान्हा सोनी, वार्ड नं. 1 के श्री काशीराम धाकड़, श्री जगदीशचन्द्र चैहान, भाजपा नगर मंडल पदाधिकारी श्री सुनील कटारिया, श्री संजय रावत, श्री संजय गोहर, मोमू लालवानी, नपा सभापति, पार्षदगण, एल्उरमेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व हितग्राही उपस्थित थे।