बोलेरो में शराब तस्करी, युवक गिरफ्तार

Pipliya Mndi 24-06-2018 Regional

                         पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने बोलेरो वाहन में शराब तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया। नारायणगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को नापाखेड़ा फंटे पर बोलेरो वाहन (एमपी 12 बीसी 0156) को रोका, तलाशी के दौरान वाहन में बीयर व प्लेट क्वार्टर की 15 पेटी शराब मिली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान चौथखेड़ी निवासी भारतसिंह (31) पिता अनूपसिंह राजपूत होना बताई। पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी में लिया। जब्तशुदा शराब की कीमत तीस हजार रुपए दर्शाई है।