निरोगी रहने की सबसे प्राचीन पद्धति है योग

Neemuch 25-06-2018 Regional

रिपोर्ट- अभिनव जायसवाल
 
नीमच।  दुनिया में स्वस्थ रहने की जितने भी तरीके है उनमें योग सबसे पुरानी पद्धति है एकमात्र योग ही ऐसा कार्य है जिसको करने से षरीर प्रकृति से सीधा जुड़ जाता है योग करने की विभिन्न प्रक्रियाएं होती हैं जिनको करने से षरीर को निरोगी बनाया जा सकता है । यह बात योग षिक्षिका श्रीमती ष्वेता जोषी ने कही वे योग दिवस पर स्प्रिगवुड स्कूल में 21 जून को सुबह 7 बजे अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एयु, स्माल, फायनेंस, बैक द्वारा विद्यार्थियों को योग क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये आयोजित प्रषिक्षण षिविर में बोल रही थी । इस अवसर पर स्कूल निर्देषक चारूलता चैबे, प्राचार्य राहुल पाल, यषवंत पाटीदार एवं विद्यालय एवं बैंक स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे । इस अवसर पर विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसनों की तकनीक योग षिक्षिका श्रीमती ष्वेता जोषी एवं एनर्जी फिटनेस क्लब के सदस्यों द्वारा योग प्रषिक्षपण सिखाया गया । कार्यक्रम का आभार बैंक के षाखा प्रबंधक अभिनव जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया ।