ज्ञानोदय इंटरनेशनल ने मनाया योग दिवस
रिपोर्ट- केबीसी डेस्क
नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल कनावटी में विश्व योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने ध्यान व प्राणायाम का आयोजन किया। डायरेक्टर डाॅं गरिमा चोरसिया के निर्देशन व प्राचार्य सी.के.शर्मा के मार्गदर्शन में योग विशेषज्ञ श्रीमती वंदना जैन के साथ स्पोर्ट्स शिक्षक सत्येन्द्र पाल, मयूर सैनी, इमरान अली के द्वारा छात्र-छात्राओं को ध्यान और प्राणायाम करवाया गया। लगभग 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ योग अभ्यास किया। गुरूवार 21 जून को स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल कनावटी में सामूहिक योग अभ्यास किया गया। इस अवसर पर बच्चों को मेडिटेशन के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही ध्यान कैसे करे, ध्यान के फायदे और ध्यान की बारीकियों को समझने व जानने हेतु विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया। कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ जो आधे घंटे तक चला। कार्यक्रम में कक्षा पहली से कक्षा 10 वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। स्कूल में एक ही समय में 600 से अधिक विद्यार्थियों ने योगाभ्यास करते हुए सूर्य नमस्कार भी किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सूर्य को नमस्कार किया।
योग के लाभ भी बताए....
कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार के साथ योग से होने वाले लाभ की जानकारी बच्चों को दी गई। योग की इस कला और प्राणायाम के लाभों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर शिक्षक तरूण ओझा, मयंक शर्मा, नीता शुक्ला, मंजू नायर, लोकेन्द्र गाडे, ईला ओझा, सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।