मोटर साईकिल रैली 26 जून को

Neemuch 25-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय राजस्‍व विभाग के कार्यालय उप नारकोटिक्‍स नीमच द्वारा प्रति वर्षानुसार आज 26 जून 2018 को सुब‍ह 9ः00 बजे "मादक पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्‍यापार के विरूद्ध अतंर्राष्‍ट्रीय दिवस" के उपलक्ष्‍य में केंद्रीय नारकोटिक्‍स ब्‍यूरों द्वारा एक भव्‍य रैली आयोजित की जा रही है।

उक्‍त रैली कार्यालय उप नारकोटिक्‍स आयुक्‍त, नारकोटिक्‍स हाउस, राजस्‍व कॉलोनी के पास, नीमच से प्रारंभ होगी और टैगोर मार्ग पर कमल चौक से टी.वी.एस. शौरूम होती हुई अम्‍बेडकर मार्ग द्वारा कार्यालय उप नारकोटिक्‍स आयुक्‍त पर आकर समाप्‍त होगी।