ज्ञानोदय बी.काॅम. आॅनर्स षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ
Neemuch 25-06-2018 Regional
रिपोर्ट- ज्ञानोदय डेस्क
नीमच। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित बी.काॅम. आॅनर्स की षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षा में बालकवि बैरागी महाविद्यालय नीमच का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। महाविद्यालय के 37 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हुसैन अरीवाला ने सर्वाधिक 81.48% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर चेष्टा पंवार 80.39% एवं ध्रुव स्वामी 77.74% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने इसे शिक्षकों की मेहनत व लगन का प्रतिफल बताया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को बधाई दी।