सुरों का महासंग्राम 26 जून को

Neemuch 25-06-2018 Regional

वाईस  आॅफ मालवा-मेवाड़ का फायनल....

रिपोर्ट- केबीसी डेस्क

नीमच। संगीत कलाकार संघ नीमच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गायन प्रतियोगिता जिसमें क्षेत्र के टेलेटेंड बच्चों को चुनकर एक मंच तैयार किया जाता है। वाईस आॅफ मालवा-मेवाड़ इस गायन प्रतियोगिता में मालवा व मेवाड़ से  चुने  हुए प्रतिभागी आज 26 जून 2018 को अपनी गायकी का प्रदर्शन करेगें। तथा वाईस आॅफ मालवा मेवाड़ क खिताब जीतने के लिए एक दुसरे को सुरों  की टक्कर देगें। संघ सचिव एवं निर्माता निर्देशक हितेश सोंलकी व गायक संघ अध्यक्ष शांतिलाल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में निर्णायक कि भुमिका मुंबई से आमंत्रित बालिवुड संगीतकार आतित्य गौड़  होगें । कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पटेल, सिंधिया फ्रेण्डस क्लब अध्यक्ष समिप चैधरी, फिल्म निर्माण ध्रुव निनामा, गीतकार गीतकार यशंवत तंवर, अनिल चैरसिया, माधुरी चैरसिया, शिव माहेश्वरी, सुरेन्द्र सेठी, संतोष चैपड़ा, अहसान शेख अहमदाबाद, नीमच जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेन्द्र  गोतम, नीमच समन्वय समिति कांग्रेस सदस्य, यादव महासभा अध्यक्ष सुनिल अम्ब अतिथिगण होगें। क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागियों में से 20 प्रतिभागी चुने गये है जो आज फायनल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। विजेताओं का चयन सिनियर वर्ग व जुनियर वर्ग में बेस्ट परफारमेंस के आधार पर किया जायेगा।