कुरान ख्वानी, चादर शरीफ पेश करने के साथ हजरत मोइनुद्दीन सरकार रह. अले. का उर्स प्रारंभ
रिपोर्ट- केबीसी डेस्क
नीमच। हजरत बाबा मोइनुद्दीन सरकार रह.अले. का 10 वॉ सद्भावना उर्स आज कुरान खानी व चादर शरीफ पेश करने के साथ प्रारंभ हो गया है। उर्स 28 जुन तक परम्परा के अनुसार मनाया जाएगा। उर्स में भारत के मशहूर कव्वाल शायर व सुफि-संत सहित दुर-दुर से हजारो की सख्ंया मे हिन्दु, मुस्लीम उर्स में शिरकत करेगे। शहशांह ए मालवा हजरत मोइनुद्दीन सरकार रह.अले. उर्स कमेंटी के अध्यक्ष कुलदीप, अरोरा उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन कुरैशी कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन कुरैशी नौशाद भाई कबाड़ी, सचिव पार्षद सईद भाई चैधरी काले ने बताया कि उर्स का आगाज 25 जुन, सोमवार अल सुबह 5 बजे फजर की नमाज परचम कुशाई के बाद प्रातः 8 बजे से कुरान ख्वानी व चादर शरीफ पेश की गई। बाद नमाज ए ईशा मिलाद शरीफ हुई। उपस्थित जायरीनो को तबारूक तक्सीम किया गया। 26 जुन मंगलवार रात्री 9 बजे से महफिले समा में आमिल आरिफ एंड पार्टी दिल्ली अपना कलाम पेश करेगे। 27 जून, बुधवार रात्री 9 बजे से अ.भा.सुफियाना कव्वाली मैं सरफराज चिश्ती एंड पार्टी संभल मुरादाबाद उत्तरप्रदेश अपना कलाम पेश करेगे। 28 जुन, गुरुवार बाद नमाज जोहर दोपहर 2 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी व लंगरे आम तक्सीम किया जाएगा। जिसमें हिजबुर्रेहमान कव्वाल एंड पार्टी कोटा (पगड़ी बंद), अहमद कबीर एंड पार्टी जावरा (पगड़ी बंद) कव्वाल पार्टी अपना कलाम पेश करेगे। रगं की महफिल के बाद उर्स का समापन होगा उर्स में आये सभी जायरीनो को तबारूक तख्सीम किया जाएगा।
उर्स कमेंटी संयोजक अशोक चैरड़िया, विशेष संयोजक मुकेश अग्रवाल, संरक्षक हकीम भाई सूबी वाले, पार्षद इकबाल भाई कुरेशी, डाॅ. आसीफ खान, प्रवक्ता रज्जका चैधरी ने अवाम से गुजारीश की है की ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत फरमा कर उर्स को कामयाब बनाये।