रेत माफियाओं पर कलेक्टर कि कड़ी कार्यवाही
Neemuch 25-06-2018 Regional
फाईल फोटो
रिपोर्ट- ब्यूरो डेस्क
नीमच। कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आज जिला खनिज अधिकारी जे एस भिड़े टीम ने अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ जवाद व नीमच क्षेत्र में अलग-अलग कार्यवाही की। जिसमे एक डम्पर एक ट्राला दो ट्रेक्टर पकड़े जिनमे रेत व खण्डा भरा था, चारो वाहन बगैर रॉयल्टी के ओवरलोड रेती खण्डा का परिवहन कर रहे थे। खनिज अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देशानुसार वाहनों को जावद सिटी थाने खड़े करवाये कलेक्टर नियमानुसार दंड करेंगे। कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव कि इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।