Facebook और WhatsApp पर है अधिकारियों की नजर

Neemuch 25-06-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा

रतलाम। कहीं ऐसा ना हो कि Facebook और Whatsapp अन्य सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ बातें आपको सलाखों के पीछे घसीटते हुए ले जाए और फिर आपके पास बस एक ही जवाब हो की यह पोस्ट मेरे पास किसी अन्य ग्रुप से आई थी।  लेकिन सबसे खास बात की अगर आपके पास कोई गलत पोस्ट आती है तो आप उसको तुरंत डिलीट करें। कहीं और पोस्ट करने से पहले क्योंकि पोस्ट करने वाला ही गुनहगार होता है इसीलिए अगर आप लोगों के पास गलत पोस्ट आती है। तो उसे तुरंत डिलीट करें और उन्हें भी रोके जो आपको गलत पोस्ट कर रहा है क्योंकि हो सकता है कि आप लोगों की वजह से कोई गुनाह करते हुए रुक जाए क्योंकि  WhatsApp और Facebook पर आप सभी ने देखा होगा की धार्मिक भावनाओं को लेकर काफी कुछ गलत पोस्ट किया जाता है।  जिससे कि हर एक की भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं । अगर किसी के पास गलत पोस्ट आती है अगर वह डिलीट करता है तो सिलसिला वही पर रुक जाता है । आगे बढ़ते हुए और कई बार तो सोशल मीडिया पर महिलाओं के फोटो भी अपलोड किए जाते हैं।  आप सभी लोग सतर्क रहें कहीं ऐसा ना हो कोई फोटो का  दुरुपयोग करें और फिर जिम्मेदार बने अधिकारी आपकी गलतियों की वजह से अगर सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाए तो मैं कहना चाहूंगा कि हर कोई तरक्की कर रहा है। आज के दौर में और अगर दुरुपयोग हो रहा है तो हम यह कह सकते हैं कि हम गुनाहों को बढ़ावा दे रहे हैं। गलत पोस्ट को आगे बढ़ाकर और अगर हम इसे नहीं रोकेंगे तो हो सकता है कि आने वाले दौर में कहीं ना कहीं हम लोग भी इस में लिप्त हो जाए क्योंकि अधिकारियों की नजर हर पल हर दिन सोशल मीडिया पर है।