सु-प्रभात

Neemuch 26-06-2018 Thought of the day

जीवन के 6 सत्य.....

  1. आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू;
    – सड़क वही रहेगी ।
  2. आप टाइटन पहने या रोलेक्स;
    – समय वही रहेगा ।
  3. आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग;
    – आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे ।
  4. आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में;
    – आपका समय तो उतना ही लगेगा ।
  5.  कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है;
    – पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
  6. भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं,
    लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं ।