26 जून 2018,मंगलवारः राशिफल- जानिये आपकी राशि में क्या है आज
26 जून 2018, मंगलवारः राशिफल- आज रवि योग, इन राशियों के बन सकते हैं पुराने और बिगड़े काम.....वृष, कर्क, कन्या और तुला राशि वालों की टेंशन दूर हो सकती है और तरक्की के मौके भी मिलेंगे.....
रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क
मेष- लोगों का मन आज शांत रहेगा । आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल बना रहेगा । किसी प्रिय मित्र से मिलने का योग बन सकता है, साथ ही जिन लोगों से आपकी बात कम होती है, आज उनसे बात करने के लिए दिन अच्छा है । आज आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है । आज आपको सेहत के प्रति ध्यान रखने की आवश्यकता है । जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, सभी काम सफल होंगे |
वृष- आज आपका दिन ठीक रहने वाला है । आज आप किसी काम में मित्र का सहारा ले सकते हैं । आज ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आएगी, धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के आसार खुलेंगे । सामूहिक काम निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है । आज पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी । ।छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, काम में सफलता मिलेगी |
मिथुन- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा | आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवारजनों के साथ व्यतीत करेंगे, आज इस राशि वाले लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है । बिजनेस की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है । आज आपके जीवन में धन प्राप्ति के नये मार्ग खुलेगें । सूर्य देव को जल अर्पित करें, रुके हुए काम पूरे होंगे |
कर्क- आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है । आज आप किसी समारोह में जा सकते हैं | आज इस राशि वाले लोगों का उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिल जाएगा । आप अपने जीवनसाथी की बातों को गंभीरता से लेंगे | आज आपके जीवन में छुपे हुए किसी पुराने रहस्य का खुलासा हो सकता है, जिससे आपको आनन्द की अनुभूति होगी । माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, दिन अच्छा जाएगा |
सिंह- आज आपके जीवन में आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी । आपके सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेगें । आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे । आज आप किसी अपनों की मदद कर सकते हैं । आज आपको अपनी पिछली किसी बड़ी गलती का अहसास होगा । इस राशि वाले छात्रों को आज अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । इंटरव्यू में जाने से पहले हनुमान जी का दर्शन करें, सफलता मिलेगी ।
कन्या- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । आज आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आज आपकी परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है, जिससे आपके काममें थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं । आज आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे | इस राशि के लोगों को आज व्यापार में लाभ होगा | हनुमान जी को बेसन के लड्डू चढ़ाएं, रूके हुए काम पूरे हो जायेगें ।
तुला- आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा । हो सकता है कि माता-पिता के साथ मंदिर जाने का प्लान भी बनाएं | कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म हो जाएगी | स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा साथ ही पढ़ाई-लिखाई में मन भी लगा रहेगा | सामाजिक कार्यों में सहयोग के कारण आज आपको सम्मानित किया जा सकता है । घर से निकलते समय कुछ मीठा खाकर निकलें, सभी काम सफल होंगे |
वृश्चिक- आज आपका मन किसी पुराने मित्र से मिलने का करेगा । आज अगर इस राशि के विवाहित पुरूष जीवनसाथी को साड़ी गिफ्ट करते हैं, तो उनके संबंधों में चार गुना इजाफा होगा । प्रॉपर्टी डीलर वालों के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है । आज माता-पिता को कुछ अच्छा-सा उपहार दे सकते हैं | घर में तुलसी का पौधा लगाएँ, घर में सुख-शांति बनी रहेगी |
धनु- आज आपका पूरा दिन माता-पिता के साथ व्यतीत होगा । पड़ोसी जिनसे पहले अनबन हुई थी वो आज सब भुलाकर दोस्ती का हांथ बढ़ाएंगे । आज स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा , ताजे फलों का सेवन करें । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा । रोज सुबह उठने के बाद अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लें, रुके हुए काम पूरे होंगे |
मकर- आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए बढ़िया है साथ ही आपका अच्छा व्यक्तित्व सोसाइटी में अलग पहचान बनाने में मदद भी करेगा । जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा । आज किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात भी हो सकती है । आज छोटे भाई-बहन को पेंटिंग गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे आपके संबंध मधुर बनेंगे । शंकर जी को जल चढ़ाएं, आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे |
कुंभ- आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा । आज सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा, जिसके प्रभाव से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार भी आएगा । इस राशि के राजनीतिज्ञों के लिए आज का दिन अच्छा है । आज अपने लवमेट को की-रिंग गिफ्ट कर सकते हैं, इससे दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी | आज अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है । हनुमान जी की आराधना करें, सभी दुःख दूर होंगे |
मीन- आज का दिन घूमने-फिरने में बीतेगा ,कहीं लंबी ट्रिप का प्लान बना भी सकते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी । इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक से कोई बड़ा फायदा हो सकता है । टेन्ट हाउस वालों को किसी बड़ी पार्टी से बुकिंग का आर्डर भी मिल सकता है । आज बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें । स्नान के बाद हाथ जोड़कर तुलसी के पौधे को प्रणाम करें, मानसिक शांति मिलेगी।