सीईओ ने की जनसुनवाई-225 लोगों की सुनी समस्याएं
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने जनसुनवाई करते हुए-225 लोगों की समस्याएं सुनी और उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुयंक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिह, श्रीमती वदंना मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम मोडी की कलाबाई ने खेत का कब्जा दिलाने, एकता कालोनी नीमच की सलमा मेवाती ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की अंतिम किश्त दिलाने, कपासन जिला चित्तौडगढ की मंजूदेवी ने पति से बच्चों एवं स्वयं के लिए भरण पोषण राशि दिलाने, बराडा की कृष्णा बैरागी ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड दिलाने, भरभडिया की मांगीबाई बागरी ने आवास हेतु भूमि का पटटा दिलाने, बिसलवासकलां के किशोरकुमार गायरी ने अतिक्रमण हटवाने, मनासा के रामेशवर गायरी ने स्वंय के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाने एवं महागढ के राजेन्द्रसिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम दर्ज कर आवास दिलाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया।
इसी तरह स्टेशनरोड नीमच की मांगीबाई, आमलीखेडा की टिक्कूकुवंर, रावणरूडी नीमच के शम्सुखां, अयोध्याबाई, ग्वालटोली के रामचन्द्र बंजारा, हुडको कालोनी नीमच के महेन्द्रसिंह, उदय विहार कालोनी नीमच के अरशील सुल्तान, जावद के समरथमल तेली, पिपलियाबाग के सईदखां, मोहम्मद रफी, चौधरी मोहल्ला के मनोज परिहार, बर्डिया के कन्हैयालाल एवं खोर के खूबचंद भील आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।