नीमच रोजगार मेले में 1210 बेरोजगारों को मिला रोजगार
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला प्रशासन नीमच के द्वारा जिले के बेरोजगारों को देश एवं प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों में स्थाई रोजगार प्रदाय करने हेतु कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 नीमच में आयोजित इस रोजगार मेले में जिले के लगभग 5115 आवेदकों ने नौकरी हेतु पंजीयन कराया। रोजगार मेले में विभिन्न 15 नियोजकों ने उपस्थित होकर भाग लिया एवं बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लेकर 1210 बेरोजगारों का विभिन्न पदों हेतु चयन किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने मंगलवार को रोजगार मेला स्थल पर पहुचं कर, मेले में बेरोजगारों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने नियोजकों से आग्रह किया है, कि वे जिले के अधिकाधिक पात्र बेरोजगार युवको को रोजगार के लिये चयनित करें। इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री मंगल रैकवार भी उपस्थित थे।