नीमच की पायल डाबर बनाएगी तेलगु फिल्मों के कलाकारों की ड्रेसेस

Neemuch 26-06-2018 Regional

रिपोर्ट- केबीसी डेस्क

नीमच। नीमच निवासी रवि डाबर और ललिता डाबर की बेटी पायल डाबर का चयन दक्षिण भारत की तेलगु फिल्मों में बतौर ड्रेस डिजाइनर मेें हुआ है। 
गौरतलब है कि राजपुरोहित प्रोडक्शन के बैनर तले बनी तेलगु फिल्म पानीपुरी में पायल को ड्रेसेस डिजाइनिंग से सम्बंधित एक टास्क मिला था, जिसे पायल ने बखूबी पूरा किया और बेहतरीन ड्रेसेस तैयार की, जिसको देखते हुए फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म के लिए 100 ड्रेसेस डिजाइन करने का बडा काॅन्ट्रेक्ट दिया है। वर्तमान में पायल उदयपुर के पेसिफिक यूनिवर्सिटी में बी.एस.सी. (फैशन डिजाइनिंग) के द्वितीय वर्ष की छात्रा है। 
पायल अपनी फैशन डिजाइनिंग की पढाई को जारी रखते हुए इसमें अपना करियर भी बना रही है। पिछले वर्ष अपने काॅलेज में हुए वार्षिक फैशन शो में पायल द्वारा तैयार की गई ड्रेस को बेस्ट थिम डिजाईनर राउण्ड में दूसरा स्थान मिला था। वो अपने प्रदर्शन और कौशलता को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पायल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता भाई बहन और काॅलेज स्टाफ को दिया है।