सु-प्रभात
Neemuch 27-06-2018 Thought of the day
उनके लिये सवेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की;
उम्मीद रखे हैं ।
नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें;
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए ।
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें;
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए ।