आसाराम को उम्रकैद की सजा पर रो पड़े भक्त, बोले- हमारे बापू को फंसाया गया, आश्रम के बाहर कड़ी सुरक्षा

Bhopal 25-04-2018 State


आश्रम के बाहर कड़ी सुरक्षा.....
आसाराम को दोषी करार देने पर बैरागढ़ के आश्रम में भक्त रो पड़े। कहा- उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.....
भोपाल। हमारे आसाराम बापू को साजिश के तहत फंसाया गया है। वह निर्दोष हैं, उन्हें सजा नहीं हो सकती है। ये कहना है रोते बिलखते भक्तों का। बैरागढ़ स्थित आसाराम आश्रम में बैठे सैकड़ों भक्त सुबह से ही पूजा-पाठ और भजन में लगे थे, लेकिन जैसे ही आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, वह रोने-बिलखने लगे। उन्होंने कहा, हमारे बापू को फंसाया गया है, वह इस मुश्किल घड़ी से निकल आएंगे। बता दें कि आसाराम साढ़े चार साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है और बुधवार को सुबह जोधपुर सेंट्रल जेल में ही कोर्ट बैठी और आसाराम को नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया, इसके बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दो अन्य आरोपी शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा का एलान किया गया है।
-आसाराम के समर्थकों ने मंगलवार को कहा था कि उनकी तरफ से कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन बड़ी संख्या में भोपाल पुलिस की भैरागढ़ स्थित आसाराम आश्रम के आसपास रही। आश्रम के सामने पुलिस ने एक स्थाई पाइंट बनाया हुआ है।
-निशातपुरा सीएसपी लोकश कुमार सिन्हा का कहना है कि फैसले को लेकर पुलिस मुस्तैद है। माहौल न बिगड़े इसके लिए गांधीनगर पुलिस को आसपास आश्रम पर नजर रखने को कहा गया है। वहीं, पुलिस पूरी तरह से हर हालात से निपटने के लिए तैयार है।
पूरे प्रदेश में अलर्ट.....
-पुलिस मुख्यालय ने मध्य प्रदेश में आसाराम पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया है। जिलों के एसपी एसपी को पत्र लिखकर सतर्क रहने के निर्देश मंगलवार को ही जारी कर दिए गए। आईजी इंटेलिजेंस मकरंद देउस्कर ने प्रदेश के सभी एसपी को आसाराम के आश्रमों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके। मकरंद देउस्कर ने यह भी बताया कि धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए जिला स्तर पर एसपी फैसला लेगा। पुलिस ने आश्रम के लोगों सख्त हिदायत भी दी है। इतना ही नहीं भोपाल और इंदौर के आश्रम पर दूसरे जिलों से ज्यादा पुलिस फोर्स को रखा गया है।
गिरफ्तारी से पहले भोपाल में दो रात छिपा रहा आसाराम.....
-31 अगस्त को गिरफ्तारी से पहले भैरागढ़ के आश्रम में रात को छिपा रहा था आसाराम। इस बीच जमानत की संभावना खत्म होती देख आसाराम 30 अगस्त की रात भोपाल से देवास होते हुए इंदौर आ गए थे। आसाराम दो दिनों तक भोपाल में रहे और अचानक इंदौर के लिए रवाना हो गए थे। पूर्व में संभावना जताई जा रही थी कि वे रात की उड़ान से इंदौर से अहमदाबाद जा सकते हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। जहां पर पहले से तैयार जोधपुर पुलिस का दल सुबह खंडवा रोड स्थित आसाराम आश्रम में पहुंच गया था। पुलिस दल को पहले आश्रम में दाखिल होने से ही रोक दिया गया। जब पुलिस वाले अंदर पहुंचे तो आसाराम योग कर रहे थे। बाद में ध्यान में लीन हो गए। आश्रम में समन तामील होने के दो घंटे पहले कुछ स्थानीय नेता आश्रम पहुंचे।
आश्रम वालों ने पीड़िता की सहेली से कहलवाया था, सब साजिश..... - इस दौरान आसाराम के सत्संग के बाद आश्रम से जुड़े पदाधिकारी एक युवती को मीडिया के सामने लाए। युवती ने कहा-मैं पीड़िता (जिसने दुष्कर्म का आरोप लगाया है) की सहेली हूं। पिछले साल हम दोनों आसाराम बापू के छिंदवाड़ा आश्रम में साथ-साथ रहते थे। ताजा मामला सामने आया तो दो दिन पहले मैंने उससे फोन पर बात की। उसने कहा कि माता-पिता के दबाव में उसने आसाराम बापू पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया है। युवती से जब मीडिया ने नाम पूछा तो उसने नाम बताने से इनकार किया। हालांकि आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि उसका नाम अश्विनी है।