मतदाता सूची से नाम गायब होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता ने भाजपा पर लगाया षड्यंत्रपूर्वक नाम कम करने का आरोप, कहा मतदाता सूची में धांधली की जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई
Pipliya Mndi 28-06-2018 Regional
रिपोर्ट-जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर परिषद् द्वारा प्रकाशित की गई मतदाता पुनरीक्षण सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 78 वर्षीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता का नाम मतदाता सूची से ही गायब हो गया, जबकि वे पिछले तीन चुनाव से पिपलिया में ही मतदान कर रहे है। गुप्ता ने भाजपा पर षड्यंत्रपूर्वक उनका नाम मतदाता सूची से गायब करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद् द्वारा हाल ही में प्रकाशित की गई मतदाता पुनरीक्षण सूची में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता का नाम नही होने पर उन्होंने आपत्ति ली। गुप्ता ने बताया वे मूलतः लसुड़िया राठौर के निवासी है, 15 वर्ष पूर्व उनका नाम लसुड़िया राठौर की मतदाता सूची में था, जिसे कटवाकर पिपलिया में जुड़वा लिया था, इसके बाद वे लगातार पिछले नगर परिषद्, विधानसभा व लोकसभा चुनावों में पिपलिया में ही मतदान करते आए है, साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम भी पिपलिया की मतदाता सूची में ही है। लेकिन भाजपा नेताओं ने कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर उनका नाम पिपलिया की मतदाता सूची से गायब कर दिया। गुप्ता ने बताया भाजपा के इशारे पर षड्यंत्रपूर्वक उनका नाम कर दिया है, जिसकी जांच की जाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, उन्होंने आगे यह भी बताया भाजपा आगामी चुनाव में अपनी हार को सामने देखते हुए फर्जीवाड़ा कर मतदाता सूचियों से कांग्रेसजनों के नाम कम कर चुनाव जीतने का कुत्सित प्रयास कर रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। गुप्ता नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी गुरुवार को बीएलओ को दे दिये है। आम कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपने नाम 30 जून 2018 से पूर्व मतदाता सूची देखकर कम हो तो जुड़वाए। इधर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में धांधलियों को लेकर 28 जून को दोपहर 12 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम मल्हारगढ़ अनुविभगीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इसकी जांच की मांग के साथ नाम जुड़वाने की तिथि बढ़ाने की मांग की जाएगी।
इनका कहना.....
नगर परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज का कहना है कि- नाम बढ़ाने व कम करने का काम निर्वाचन शाखा का है, गुप्ता का नाम पिपलिया की मददाता सूची में था और अगर कट गया है तो यह गलत है। अधिकृत जानकारी सीएमओ ही दे सकते है।
सीएमओ नाहरसिंह यादव का कहना है कि- मेरे पास अभी रिकार्ड नही है, अगर उनके नाम पर कोई आपत्ति हो तो नाम कम हो सकता है, मैं रिकार्ड देखकर ही बता पाउंगा, मतदाता सूची का प्रकाशन तहसीलदार साहब करते है।
तहसीलदार पारस कुंहारा का कहना है कि- नगर परिषद् जो रिकार्ड पेश करती है, उसी आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाता है, अगर गड़बड़ी की शिकायत है तो रिकार्ड की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।